गर्भाशय निकलवाने का सोच रही हैं तो जान लें इसके नुकसान

गर्भाशय निकलवाने का सोच रही हैं तो जान लें इसके नुकसान

सेहतराग टीम

महिलाओं का जीवन काफी बदलाव भरा होता है। जीवन के साथ-साथ उनके शरीर में भी कई तरह के बदलाव देखने को मिलते है। उस बदलाव की वजह से उन्हें कई तरह की समस्याएं भी होती है। इसलिए वो अक्सर उससे छुटकारा पाने की कोशिश करती रहती है। कई महिलाएं ऐसी होती है जो ये कोशिश करती हैं कि बच्चेदानी यानी यूटेरस ही उनकी कई परेशानियों का कारण है और उसे निकलवाना ही उनका एक मात्र विकल्प है। हालांकि पिछले कुछ सालों में महिलाओं में यूटेरस यानी बच्चेदानी निकलवाने का चलन काफी चला है। लेकिन क्या आप जानते हैं ये आपके लिए काफी खतरनाक हो सकता है। 

पढ़ें- कोरोना वायरस की हर जानकारी और मदद के लिए यहां देखें राज्यवार हेल्पलाइन नंबर

बच्चेदानी निकलवाने के लिए एक हिस्टेरेक्टॉमी  सर्जरी की जाती है, हिस्टेरेक्टॉमी एक सर्जिकल प्रक्रिया है जो गर्भाशय को हटा देती है। वैसे तो हिस्टेरेक्टॉमी के कई प्रकार हैं, जो निकालने पर निर्भर करता है। एक हिस्टेरेक्टॉमी गर्भाशय को हटा देती है लेकिन गर्भाशय ग्रीवा को बरकरार रखती है। दूसरा एक हिस्टेरेक्टॉमी गर्भाशय और गर्भाशय ग्रीवा दोनों को हटा देती है। तीसरा कुल हिस्टेरेक्टॉमी गर्भाशय, गर्भाशय ग्रीवा, और एक या दोनों अंडाशय और फैलोपियन ट्यूब को निकालती है। आपको बता दें कि हिस्टेरेक्टॉमी सर्जरी महिला के पेट या योनि के माध्यम से की जाने वाली एक सर्जरी है। लेकिन इससे कुछ बुरे प्रभाव भी पड़ते हैं जो आपको जानने जरूरी है।

यूटेरस निकलवाने से होने वाले नुकसान

  • सर्जरी के बाद आपको कुछ दिनों या कुछ हफ्तों तक योनि से खून स्राव की संभावना हो सकती है। इस सर्जरी के बाद ये समस्या काफी सामान्य है। 
  • कुछ दिनों तक सर्जरी वाली जगह पर दर्द होना।
  • प्रभावित हिस्से में सूजन, लालिमा, या चोट महसूस होना।
  • सर्जरी के आसपास जलन या खुजली।
  • कुछ हिस्सों का सुन्न पड़ना। 
  • इसे हटाने का मतलब है कि आप कभी भी गर्भवती नहीं हो पाएंगी, जो महिलाएं सोचती है कि हम इसके बाद भी गर्भवती हो सकती है तो ये बिलकुल गलत धारणा है।
  • इसके अलावा आपके मासिक धर्म भी रुक जाएंगे। 
  • योनि में सूखापन महसूस होना।
  • सेक्स के दौरान लगातार दर्द।
  • सेक्स ड्राइव में कमी भी आ सकती है। 

स्वास्थ्य से जुड़ा कोई खतरा है ?

  • यूटेरस को निकलवाने के लिए हिस्टेरेक्टॉमी एक बहुत बड़ी सर्जरी होती है जिसके बाद आपको थोड़ी तकलीफ जरूर हो सकती है। जैसे: 
  • शरीर में खून की कमी होना।
  • मूत्राशय, मूत्रमार्ग, रक्त वाहिकाओं और नसों सहित आसपास के कोशिकाओं को नुकसान।
  • खून के थक्के निकलना।
  • संक्रमण होने का खतरा।

बचाव

आपको यहां ध्यान देना चाहिए कि ये सर्जरी आपके लिए कोई सही हो सकती है लेकिन कुछ शर्तों के साथ। आप जिस डॉक्टर से इस सर्जरी को करवाएंगे वो आपको सभी देखभाल और स्वस्थ रहने के तरीके बताएंगे जिसकी मदद से आप किसी भी चीज से अपना बचाव करने में कामयाब हो सकती हैं। हिस्टेरेक्टॉमी के कारण कई छोटे और बड़े दुष्प्रभावों का सामना आपसे हो सकता है। आपको सर्जरी से पहले डॉक्टर से अच्छी तरह जानकारी ले लेनी चाहिए। जिससे की आपको भविष्य में किसी भी प्रकार की समस्या पैदा न हो। अगर आप किसी भी बिना अनुभव वाले डॉक्टर से संपर्क करते हैं तो ये आपके लिए नुकसानदायक ही नहीं बल्कि जानलेवा भी हो सकता है। इसलिए आप सर्जरी से संबंधित डॉक्टर से ही संपर्क करें और पूरी देखभाल के साथ सर्जरी का कदम उठाएं, क्योंकि ये आपके जीवन में भारी बदलाव लेकर आता है।

 

इसे भी पढ़ें-

अगर ऐसे ही रहा तो 14 दिन बाद भारत होगा दुनिया का सातवां कोरोना प्रभावित देश

 

Disclaimer: sehatraag.com पर दी गई हर जानकारी सिर्फ पाठकों के ज्ञानवर्धन के लिए है। किसी भी बीमारी या स्वास्थ्य संबंधी समस्या के इलाज के लिए कृपया अपने डॉक्टर की सलाह पर ही भरोसा करें। sehatraag.com पर प्रकाशित किसी आलेख के अाधार पर अपना इलाज खुद करने पर किसी भी नुकसान की जिम्मेदारी संबंधित व्यक्ति की ही होगी।